विधानसभा अध्यक्ष के लिए विधायक प्रेम कुमार ने दाखिल किया नामांकन

पटना : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनने के बाद आज यानी एक दिसंबर से शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है। नए-नए विधायकों के साथ आज कुल 243 विधायकों ने शपथ ली। कल यानी दो दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है। एनडीए की तरफ से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पुराने नेता और 9वीं बार गया से विधायक चुने गए पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने अपनी तरफ से नामांकन दाखिल कर दिया है। विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में लगभग उनका निर्वाचन होना लगभग तय है।

विधायक प्रेम कुमार ने News 22Scope से की बातचीत

आपको बता दें कि नौ बार के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने आज सदन में शपथ ली। साथ ही न्यूज 22स्कोप से खास बातचीत में प्रेम कुमार ने कहा कि हम 50 साल से बिहार की राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी जब-जब जो भी दायित्व दी है उसका हमने बखूबी निर्वहन किया है। अब विधानसभा अध्यक्ष के रूप में भी निर्वहन करेंगे और तमाम सदस्यों के साथ बेहतर ढंग से सदन का संचालन भी करेंगे।

MLA Prem Kumar 1 22Scope News

सभी के सम्मान का रखा जाएगा ख्याल – प्रेम कुमार

प्रेम कुमार ने कहा कि यह लोकतंत्र का मंदिर है। सभी के सम्मान का ख्याल रखा जाएगा। सदन सुचारू रूप से चलेगा। हमारे लिए सब एक बराबर रहेंगे। सभी को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा। प्रेम ने कहा कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। जो भी काम दिया जाता है ईमानदारी से करता हूं। 9वीं बार गया से विधायक बना। बिहार सरकार में मंत्री रहा, नेता प्रतिपक्ष रहा। मेरा लंबा अनुभव है। उसी के तहत आगे भी काम करूंगा।

यह भी देखें :

यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा सत्र Live : मैथिली में शपथ लेने वाले विधायक

अंशु झा की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img