कैमूर : भभुआ सदर अस्पताल से सोमवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मृत युवक का दो बार पोस्टमार्टम किया गया और परिवार से पैसे लेने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के बबुरहन गांव निवासी मुकेश राम के रूप में हुई है
मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के बबुरहन गांव निवासी मुकेश राम के रूप में हुई है। जिसकी जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि मुकेश एक पिकअप पर अवैध रूप से मवेशी लेकर जा रहा था। इसी दौरान गौ-तस्करी के शक में यूपी की सैयदराजा पुलिस ने उसका पीछा किया। भागने के दौरान पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। वह किसी तरह गाड़ी से निकलकर बिहार की सीमा में पहुंच गया। घायल अवस्था में वह दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा के पास मिला। पुलिस ने उसे भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सिविल सर्जन भभुआ ने कहा- पहले उसका पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन पुलिस ने भेस्रा के लिए दोबारा जांच की मांग की
वहीं सिविल सर्जन भभुआ ने बताया कि पहले उसका पोस्टमार्टम किया गया, लेकिन पुलिस ने भेस्रा के लिए दोबारा जांच की मांग की। इस वजह से डॉक्टरों ने मृतक का दूसरा पोस्टमार्टम किया। यही मामला विवाद का कारण बन गया। परिवार का आरोप है कि पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारी ने पहली बार दो हजार रुपए लिए और दोबारा पोस्टमार्टम के लिए फिर दो हजार रुपए की मांग की। विरोध के बाद दो हजार रुपए में ही दोबारा पोस्टमार्टम किया गया।

एक ही शव का दो बार पोस्टमार्टम क्यों हुआ?
परिजन ने बताया कि हम गरीब लोग हैं। पहली बार दो हजार रुपए दिए। दूसरी बार फिर पैसा मांगा गया। हंगामा करने पर पोस्टमार्टम किया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। अब बड़ा सवाल यह है कि एक ही शव का दो बार पोस्टमार्टम क्यों हुआ? जब सरकार पोस्टमार्टम के लिए पांच सौ रुपए देती है तो परिवार से दो-दो हजार रुपए क्यों लिए गए? जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह लापरवाही है या पोस्टमार्टम कर्मियों की मनमानी। फिलहाल यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।
यह भी पढ़े : कैमूर के अवर्हियां पंचायत में लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी नहीं बदली गांव की तस्वीर…
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights
