Bokaro News: बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में एक बार फिर से बड़ा हादसा हुआ. पाटील रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री में छपरा बिहार के रहने वाले 25 वर्षीय आशुतोष कुमार राय की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई. मृतक कंपनी में फिटर का काम करता था. घटना के बाद मजदूर को आनन फानन में अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मजदूर की मौत के बाद फैक्ट्री में स्थानीय लोग और मजदूरों का जमावड़ा लग गया. भीड़ लगाकर सभी लोग मृतक के पक्ष में बोलते हुए मुआवजे की मांग करने लगे. प्रबंधन और स्थानीय नेताओं के पहल पर मृतक के पिता को 13 लाख रुपए मुआवजा देने पर सहमति बनी. इसके साथ-साथ क्रिया कर्म के लिए एक लाख नगद देने का भी निर्णय लिया गया.
Bokaro News: JMM महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने ये कहा
झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि लगातार हादसे इंडस्ट्रीज में हो रहे हैं, जो काफी चिंताजनक है. बिना सेफ्टी के काम करने से इस तरह की घटना हो रही है. जिसे तत्काल रोक लगना चाहिए. प्लांट के एजीएम असीम चक्रवर्ती ने बताया कि घटना उतारने के दौरान हुई थी. मजदूर ने सभी सेफ्टी मेजर एस का पालन किया था. लेकिन सेट में पर फंसने के कारण व नीचे गिरा प्रबंधन ने 13 लाख मुआवजा देने का निर्णय लिया है. बोकारो से चुमन की खबर…
Highlights
