रांची के 38 करोड़ शराब घोटाले में ACB ने कारोबारी विनय सिंह की जमानत रद्द कराने की याचिका दायर की है. आरोप है कि उन्होंने डिजिटल साक्ष्य नष्ट किये.
Ranchi Liquor Scam Update: रांची:रांची में 38 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले की जांच एक बार फिर तेज हो गई है. इस मामले में कारोबारी विनय सिंह की जमानत रद्द कराने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने न्यायालय में याचिका दाखिल की है. ब्यूरो ने अपनी याचिका में कहा है कि विनय सिंह ने केस से जुड़े डिजिटल साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की और उन्हें नष्ट करने की कोशिश की, जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
Ranchi Liquor Scam Update
इस घोटाले में पहले भी विनय सिंह के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ था, लेकिन उस दौरान एसीबी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी. बाद में उन्होंने अदालत से जमानत हासिल कर ली थी. इसी बीच जांच के दौरान एसीबी को सूचना मिली कि विनय सिंह केस से जुड़े कई अहम डिजिटल साक्ष्यों को डिलीट कर रहे हैं. सूचना की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने उनके घर, नेक्सजेन शोरूम और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी।
Key Highlights
ACB ने शराब घोटाला केस में विनय सिंह की जमानत रद्द कराने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की.
आरोप है कि उन्होंने केस से जुड़े डिजिटल साक्ष्य नष्ट करने की कोशिश की.
पहले कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
ACB को छापेमारी में 198 फाइलें, 27 CPU, एक लैपटॉप और मोबाइल सहित कई अहम दस्तावेज मिले.
FSL रिपोर्ट में साक्ष्य डिलीट करने के प्रयास की पुष्टि हुई.
Ranchi Liquor Scam Update
छापेमारी के दौरान टीम ने 198 फाइलें, 27 सीपीयू, एक लैपटॉप, जमीन से जुड़ी चार रजिस्ट्री और दो मोबाइल फोन जब्त किये. डिजिटल उपकरणों को आगे की जांच के लिए एफएसएल भेजा गया था. एफएसएल रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि छापेमारी से पहले ही कई डिजिटल साक्ष्यों को डिलीट करने की कोशिश की गई थी. रिपोर्ट में डेटा इरेज़ के कई प्रयासों की पुष्टि बताई गई है, जिसे एसीबी ने जमानत रद्द करने के लिए आधार बनाया है।
Ranchi Liquor Scam Update
एसीबी का यह कदम शराब घोटाले की जांच को नए चरण में ले जा सकता है. अगर अदालत जमानत रद्द करने की अनुमति देती है, तो विनय सिंह की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ जाएगी. मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है और ब्यूरो का कहना है कि डिजिटल साक्ष्यों के विश्लेषण के बाद कई और अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।
Highlights
