Barhi: बरही थाना क्षेत्र के गांगटाही पुल के पास बुधवार सुबह तेज रफ्तार का भयावह नजारा देखने को मिला, जब एक स्विफ्ट कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में 10 लोग सवार थे, जो सभी पश्चिम बंगाल के कुल्टी इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं।
मृतकों में महिला, पुरुष और बच्चा शामिल
हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई, उनमें शामिल हैं—
- पूनम देवी, पति: श्रीनाथ यादव
- जय भगवान यादव, पिता: श्रीनाथ यादव
- अंशिका कुमारी
घायल व्यक्तियों में शामिल हैं—
- ज्योति कुमारी (24 वर्ष), पति: जय भगवान यादव
- शुभम यादव (6 वर्ष), पिता: जय भगवान यादव
- अभिराज यादव (10 वर्ष), पिता: जय भगवान यादव
- मृत्युंजय यादव (8 वर्ष), पिता: जय भगवान यादव
- धर्मेंद्र यादव (35 वर्ष), पिता: श्रीनाथ यादव
- कौशल्या देवी
सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
चालक को झपकी आने से हुआ हादसा:
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक को अचानक झपकी आ गई, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर सीधे डिवाइडर से टकरा गया। दुर्घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत राहत कार्य में जुट गए।
पुलिस-प्रशासन मौके पर, जांच जारी:
घटना की सूचना मिलते ही SDPO अजीत कुमार विमल और थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे। SDPO ने टेलिफोनिक बातचीत में पुष्टि की कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं। घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए हायर सेंटर हजारीबाग भेज दिया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और परिजनों को सूचित किया जा रहा है।
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights
