पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर आज यानी तीन दिसंबर को पटना के ज्ञान भवन में मेधा दिवस-2025 समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा-2025 के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंद्र और समिति अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहे।
देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेधा छात्रवृत्ति की बढ़ी हुई राशि की भी घोषणा की गई
आपको बता दें कि आज के समारोह में मैट्रिक के टॉप-10 में शामिल 123 छात्र और इंटर के तीनों संकायों के टॉप-5 में शामिल 28 छात्र, कुल 151 टॉपर को सम्मानित किया गया। सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों को लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति-पत्र भी दिया गया। समारोह में वर्ष 2017 से दी जा रही देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेधा छात्रवृत्ति की बढ़ी हुई राशि की भी घोषणा की गई।
10 जिलों के जिला पदाधिकारियों व जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी किया गया सम्मानित
इंटर के टॉप 5 विद्यार्थियों को अब 2,500 रुपये प्रति माह तीन वर्ष तक तथा मैट्रिक के टॉप 10 विद्यार्थियों को 2,000 रुपये प्रति माह दो वर्ष तक छात्रवृत्ति दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान इंटर एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 के उत्कृष्ट संचालन में योगदान देने वाले राज्य के 10 जिलों के जिला पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया ।
इस वर्ष समिति ने पुरस्कार राशि को दोगुना की है
– प्रथम स्थान पर 2 लाख रुपए
– द्वितीय स्थान पर 1.5 लाख रुपए
– तृतीय स्थान पर 1 लाख रुपए
– इंटर के चतुर्थ-पंचम स्थान पर 30 हजार रुपए
– मैट्रिक के चतुर्थ-दशम स्थान पर 20 हजार रुपए
यह भी पढ़े : BSEB आज जारी करेगा इंटर का रिजल्ट, यहां देख सकते हैं छात्र…
स्नेहा राय की रिपोर्ट
Highlights
