आरा : आरा के आरणय देवी रोड में नगर निगम की ढाबा दल टीम की पहुंची, जिसे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। आरा शहर में नगर निगम के द्वारा धावा दल द्वारा कार्रवाई कर रही है। भोजपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर आरा नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। आरा नगर निगम की ओर से टीम बनाकर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई है।
सड़क के दोनों किनारे ठेला, टेंपो व फूटपाती दुकानों पर चला बुलडोजर
आपको बता दें कि शहर को जाम से निजात दिलाने को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ के तहत सड़क के दोनों किनारे ठेला, टेंपो और फूटपाती दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया और उनके ऊपर कार्रवाई की गई। कई दुकानों पर जुर्माना भी वसूला गया है। यह धावादल आरा के आरणय देवी मंदिर रोड, गोपाली चौक और दुर्गा मंदिर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
यह भी पढ़े : बिहार के अलग-अलग जिलों में चलाया गया ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’, लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights

