मुंगेर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 140 करोड़ रुपए की राशि से चल रहे महत्वपूर्ण योजना को देखने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (GM) मिलिंद देउस्कर अपने दो दिवसीय निरीक्षण दौरे पर शनिवार को जमालपुर पहुंचे। दौरे के दौरान जीएम जमालपुर रेलवे स्टेशन के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण करेंगे, जिसमें प्लेटफार्म, प्वाइंट क्रासिंग, सर्कुलेटिंग एरिया और कमर्शियल बिल्डिंग शामिल हैं। इसके साथ ही वे एशिया के सबसे पुराने और महत्वपूर्ण रेल इंजन कारखाना जमालपुर व इसके विभिन्न शाप का भी जायजा लेंगे।
महाप्रबंधक जमालपुर के डीजल शेड में भी पहुंच कर चल रहे कार्यों और रखरखाव व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे
बताया जाता है कि महाप्रबंधक जमालपुर के डीजल शेड में भी पहुंच कर चल रहे कार्यों और रखरखाव व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। दौरे का एक अहम हिस्सा जमालपुर-भागलपुर के बीच प्रस्तावित तीसरी रेल लाइन का स्थल निरीक्षण है। वे इस रूट पर बनने वाली रेल सुरंग के प्रस्तावित स्थान पर भी जाएंगे और प्रगति की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना से क्षेत्र में रेल सेवाओं की क्षमता और गति में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। निरीक्षण के बाद जीएम इरिमी परिसर में अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे, जहां वे चल रही परियोजनाओं, सुरक्षा उपायों और यात्री सुविधाओं को लेकर निर्देश देंगे।
महाप्रबंधक रेलवे कालोनी का भी निरीक्षण करेंगे
इसके अलावा महाप्रबंधक रेलवे कालोनी का भी निरीक्षण करेंगे। पूर्व रेलवे के मुख्य अस्पताल में जाकर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करेंगे। वहीं कारखाना निरीक्षण के दौरान करोड़ों की लागत से कई महत्वपूर्ण योजना परियोजना का शिलान्यास एवं उद्घाटन को हरी झंडी दिखाते हुए मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल के नेतृत्व में कारखाना में चल रहे निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की जमकर सरहाना की है।
यह भी पढ़े : क्या बिहार बन रहा है रोजगार का हब? जानिए एक करोड़ नौकरी घोषणा के पीछे का बड़ा प्लान!
केएम राज की रिपोर्ट
Highlights


