Tata Zoo Jamshedpur में ब्लैक बक Tragedy: 6 Days में 10 Black Buck की मौत, Bacterial Infection की आशंका

जमशेदपुर Tata Zoo में 6 दिन में 10 ब्लैक बक की रहस्यमय मौत। प्रारंभिक जांच में बैक्टीरिया संक्रमण की आशंका। नमूने जांच को रांची भेजे गए।


Tata Zoo Jamshedpur में ब्लैक बक Tragedy जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (टाटा जू) में कृष्ण मृगों की लगातार हो रही मौत ने वन्यजीव विभाग और प्रबंधन को चिंता में डाल दिया है। एक दिसंबर से छह दिसंबर के बीच कुल 10 कृष्ण मृगों की मौत हुई है। शनिवार को आखिरी ब्लैक बक की मौत दर्ज की गई। जू में पहले 18 कृष्ण मृग थे, अब केवल 8 बचे हैं।

टाटा जू के उप निदेशक डॉ. नईम अख्तर ने बताया कि मृत मृगों के पोस्टमार्टम और प्रारंभिक जांच में बैक्टीरियल संक्रमण की संभावना सामने आई है। फिलहाल बचे हुए कृष्ण मृगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और उन्हें अलग कर चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है।


Key Highlights

  • 1 से 6 दिसंबर के बीच 10 कृष्ण मृग की मौत

  • प्रारंभिक रिपोर्ट में Bacterial Infection की संभावना

  • नमूने जांच के लिए रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय भेजे गये

  • अब Tata Zoo में केवल 8 ब्लैक बक बचे

  • रांची के बिरसा जैविक उद्यान को अलर्ट जारी


Tata Zoo Jamshedpur में ब्लैक बक Tragedy: नमूने भेजे गए, बीमारी की पुष्टि सोमवार को

मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी मृत मृगों के नमूने रांची स्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय (RVC) भेजे गए हैं।

आरवीसी की पशु चिकित्सा पैथोलॉजी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रज्ञा लकड़ा ने बताया कि प्रारंभिक संकेतों से यह आशंका है कि मृगों की मौत एचएस (Haemorrhagic Septicemia) नामक बीमारी से हुई हो सकती है। यह संक्रमण पास्चरेला प्रजाति के बैक्टीरिया से होता है और इसे Pasteurellosis भी कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि नमूनों की लैब जांच जारी है और बीमारी की आधिकारिक पुष्टि सोमवार को संभव होगी।

Tata Zoo Jamshedpur में ब्लैक बक Tragedy: CZ Authority को रिपोर्ट, दूसरे जू को अलर्ट

डीएफओ सबा आलम ने बताया कि मामले की जानकारी केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (CZA) को भेज दी गई है। साथ ही रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है, ताकि एहतियात के तौर पर वहां भी मेडिकल प्रोटोकॉल लागू किया जा सके।

Tata Zoo Jamshedpur में ब्लैक बक Tragedy: जू प्रबंधन सतर्क, स्थिति नियंत्रण में

जू प्रशासन ने परिसर में सैनिटाइजेशन, आइसोलेशन और मेडिकल सुपरविजन बढ़ा दिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है और मौत की श्रृंखला थमने की उम्मीद है।

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img