Pakur News: आजादी के 77 साल बाद भी पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कई इलाके बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर हैं. स्थिति इतनी दयनीय है कि आज भी बीमार लोगों को अस्पताल या मुख्य सड़क तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को खटिया का सहारा लेना पड़ रहा है. ताजा मामला कुंजबोना पंचायत के छोटा मौलीपाड़ा गांव का है, जहां एक बीमार महिला को मुख्य सड़क से गांव तक वाहन से ले जाना नामुमकिन हो गया. मजबूरन परिजनों और ग्रामीणों ने उसे खटिया पर बैठाकर पथरीले और गड्ढों से भरे रास्तों को पार करते हुए घर पहुंचाया.
Pakur News: बारिश में स्थिति और भयावह
ग्रामीणों के मुताबिक मौलीपाड़ा जाने वाली सड़क वर्षों से बदहाल पड़ी है. जगह-जगह बड़े गड्ढे, टूटी पगडंडियां, नुकीले पत्थर और दलदल जैसे रास्तों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. बारिश में स्थिति और भयावह हो जाती है, यहां की सड़क पूरी तरह कीचड़ में बदल जाती है, जहां एंबुलेंस या चार पहिया वाहन तो दूर, बाइक तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक खराब पड़े सड़क को अब तक बनाने की पहल नहीं की गई है. पाकुड़ से संजय सिंह की खबर…
Highlights

