वीआईपी में शामिल हुईं रमई राम की बेटी, बोचहां सीट से होंगी उम्मीदवार

वीआईपी में शामिल हुईं रमई राम की बेटी, बोचहां सीट से होंगी उम्मीदवार

पटना : वीआईपी में शामिल हुईं रमई राम की बेटी, बोचहां सीट से होंगी उम्मीदवार- बोचहां

उपचुनाव को लेकर राजनीति में पल-पल में उलटफेर हो रहा है.

बिहार विधानसभा की बोचहां सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सोमवार को जबरदस्त सियासी खेल देखने को मिला.

बिहार सरकार के मंत्री सह वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने राजद के वरिष्ठ नेता रमई राम और

उनकी बेटी गीता कुमारी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

इससे पहले वीआईपी के अमर पासवान ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर राजद का दामन थाम लिया.

बोचहां विधानसभा उपचुनाव मजबूती से लड़ेगी वीआईपी- सहनी

मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव वीआईपी मजबूती से लड़ेगी.

गीता कुमारी चुनाव लड़ेगी और उनकी जीत भी होगी. 16 अप्रैल को जो परिणाम आएगा वो सबको चौंका देगा. उपचुनाव पर सहनी ने कहा कि जो हो रहा है गलत हो रहा है. हम चाहते थे कि एनडीए के साथ रहे. लेकिन हमे बेइज्जत किया गया. इसलिए हम चुनाव लड़ रहे हैं. लोग आजकल जबरन दूसरे के घर में घुस रहे हैं.

अमर पासवान के वीआईपी छोड़ने पर सहनी ने ये कहा

अमर पासवान के वीआईपी छोड़ राजद में शामिल होने पर मुकेश सहनी ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है. हम कल भी उनके परिवार के साथ थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हम सरकार में हैं. आगे भी मजबूती से करेंगे.

रमई राम ने तेजस्वी यादव पर जमकर निकाली भड़ास

वहीं राजद के वरिष्ठ नेता रमई राम ने तेजस्वी यादव पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव समय देकर नहीं मिले. लालू यादव जब तक यहां थे इस तरीके का व्यवहार मेरे साथ नहीं हुआ था. यही व्यवहार रहा तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री कभी नहीं बनेंगे. हम 9 बार चुनाव जीते हैं. आज जो हो रहा है वो गलत है. रमई राम ने कहा कि राजद में मेरा अपमान नहीं घोर अपमान हुआ है.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 1 =