गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कुमारबाग बना चैपियन, SIH–2025 में 500 से अधिक टीमों को पछाड़ते हुए देशभर में हासिल किया प्रथम स्थान
बेतिया : गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कुमारबाग प• चंपारण के छात्रों ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (SIH)–2025 के ग्रैंड फ़िनाले में देशभर की 500 से अधिक टीमों को पछाड़ते हुए ऑल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के इनोवेशन सेल, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, विभिन्न मंत्रालयों एवं इंडस्ट्री पार्टनर्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है।
कॉलेज में आयोजित इंटरनल हैकथॉन के बाद चयनित टीमों का पंजीकरण SIH पोर्टल पर किया गया था। इनमें से कॉलेज के छात्र–छात्राओं की एक टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष पाँच टीमों में जगह बनाई और फिर श्री यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर में आयोजित ग्रैंड फ़िनाले में भाग लिया, जहाँ प्रतिभागियों को लगातार 36 घंटे तक समस्या-समाधान आधारित प्रोग्रामिंग करनी थी। टीम के सत्यम कुमार गुप्ता, छोटी कुमारी, विवेक कुमार, विक्रांत कुमार, हर्ष राज और मानस कुमार ने 36 घंटे के कठिन कोडिंग सत्र में सर्वश्रेष्ठ समाधान प्रस्तुत कर देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया।
विजेता टीम को ₹1,50,000 की पुरस्कार राशि, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया
इस संबंध मे कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने इस सफलता पर कहा कि “हमारे छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे बिहार और कॉलेज का गौरव बढ़ाया है। यह उपलब्धि उनकी लगन, परिश्रम और तकनीकी दक्षता का प्रमाण है, तथा कॉलेज आगे भी उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान सुकांत मजूमदार केंद्रीय राज्य मंत्री शिक्षा विभाग,भारत सरकार ने छात्रों के साथ संवाद किया और उनके परिश्रम, नवाचार और निरंतर 36 घंटे की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। छात्रों की सफलता पर पूरे कॉलेज में खुशी और उत्साह का माहौल है।
ये भी पढ़े : गोवा नाईट क्लब अग्निकांड के आरोपी लूथरा बर्दर्स थाइलैंड में गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी शुरू
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights


