बोकारो में युवक के अपहरण का मामला दर्ज, आरोपियों पर पहले धमकी देने का दावा। पुलिस Bokaro kidnapping मामले की जांच कर रही है।
Bokaro Kidnapping Case Update: बोकारो: बोकारो के हरला थाना क्षेत्र में एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है, जिसमें प्राथमिक शिकायत के आधार पर Bokaro kidnapping को गंभीर अपराध मानते हुए पुलिस जांच शुरू कर चुकी है। सेक्टर-8ए के आवास संख्या 2197 निवासी जयंत सिंह को कथित रूप से पहले धमकी दी गई और बाद में घर के पास से उठा लिया गया। उनकी पत्नी अमृता सिंह की शिकायत पर पुलिस ने विनोद खोपड़ी और मुकेश राय को आरोपी बनाया है।
हरला थाना क्षेत्र में युवक का अपहरण, पत्नी ने दर्ज कराया मामला
विनोद खोपड़ी और मुकेश राय को आरोपी बनाया, कई आपराधिक केस दर्ज
धमकी के बाद घर के पास से उठाने का आरोप, ऑडियो क्लिप पुलिस को सौंपी गई
अपहृत युवक बीएसएल में ठेका कर्मी, रात 8 बजे के आसपास घटना
पुलिस Vinod Khopdi और सहयोगियों की तलाश में, जांच जारी
Bokaro Kidnapping Case Update:
अमृता सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को सेक्टर-6 निवासी विनोद खोपड़ी ने फोन पर धमकी दी थी और अपने कार्यालय बुलाने की बात कही थी। 9 दिसंबर को मुकेश राय घर पहुंचा और विनोद के ऑफिस चलने को कहा, लेकिन जयंत ने मना कर दिया। 10 दिसंबर की रात करीब 8 बजे वह छत पर थीं, तभी उन्होंने पति को घर की ओर आते देखा। इसी दौरान ब्लॉक के सामने बाइक, सफेद वाहन और कुछ लोग खड़े दिखाई दिए। कुछ देर बाद पति घर नहीं पहुंचे और सुबह तक फोन भी नहीं उठाया गया।
पुलिस को दिए ऑडियो में जयंत और विनोद खोपड़ी के बीच विवाद की बात सामने आई है। सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि police investigation जारी है और विनोद खोपड़ी व उसके सहयोगियों की गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
Highlights


