Bokaro News: आज (14 दिसंबर) ‘हैप्पी स्ट्रीट’ के चौथे सीजन का उत्साहपूर्ण शुभारंभ हुआ. इस आयोजन में बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम का उद्घाटन बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा ने किया. इस अवसर पर बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज निरंजन, बीएसएल कम्युनिकेशन से मणिकंदन, अभिनव शंकर, कुंदन कुमार तथा टाउन एडमिनिस्ट्रेशन से अविनाश कुमार सहित हैप्पी स्ट्रीट के कोऑर्डिनेटर और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
Bokaro News: बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग
हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में जान डाल दी. किसी ने नृत्य प्रस्तुत किया तो किसी ने मधुर गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं, बच्चों और युवाओं द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल, हर्बल उत्पादों के काउंटर और अन्य रचनात्मक स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे.
Bokaro News: लोगों के उत्साह के आगे ठंड छु मंतर
ठंड के बावजूद लोगों का उत्साह देखते ही बनता था. तापमान कम होने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग सुबह-सुबह हैप्पी स्ट्रीट पहुंचे और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक और महिलाओं से लेकर युवाओं तक, सभी वर्ग के लोग इस आयोजन में शामिल होकर स्वस्थ मनोरंजन और सामाजिक सहभागिता का अनुभव करते नजर आए.
Bokaro News: स्वास्थ्य, खुशी और सामुदायिक सहभागिता का प्रतीक बन रहा है ‘हैप्पी स्ट्रीट’
हैप्पी स्ट्रीट बोकारो शहर में स्वास्थ्य, खुशी और सामुदायिक सहभागिता का प्रतीक बन चुका है. यह चौथा सीजन होने के बावजूद लोगों का उत्साह पहले जैसा ही रहा. इस आयोजन का लोगों को साल भर बेसब्री से इंतजार रहता है. हैप्पी स्ट्रीट न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि शहरवासियों को एक-दूसरे से जोड़ने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का सशक्त मंच भी है. बोकारो से चुमन की खबर…
Highlights

