Nitin Nabin News: BJP ने अपने नए कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. पार्टी ने इस बार कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नितिन नबीन पर भरोसा जताया है. पार्टी संगठन के सभी कयास लगा रहे है कि इस पद पर रहते हुए नितिन नबीन अपनी पार्टी को और भी मजबूती प्रदान करेंगे. आगामी राजनीतिक रणनीति को और भी मजबूत करने में नितिन नबीन अहम भूमिका निभाएंगे. आज (14 दिसंबर) बीजेपी ने बड़ा फैसला लेते हुए बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस बात की जानकारी बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए दी.
बिहार में है Nitin Nabin का जनता में मजबूत पकड़
जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि Nitin Nabin का राजनीतिक करियर बिहार से शुरू हुआ है. बिहार की जनता में नितिन नबीन की पकड़ भी काफी मजबूत है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीते दिन हुए बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अधिक सीट आने के पीछे की वजह भी नितिन नबीन को माना जाता है. साथ ही वह इस बार लगातार पांचवीं बार बिहार विधानसभा चुनाव जीते हैं. मौजूदा समय में वह बांकीपुर विधानसभा से विधायक हैं.
PM Modi ने किया ट्वीट
नितिन नबीन के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है. उन्होंने बधाई देते हुए कहा, ‘श्री नोतिन नबीन जी ने एक व्यावसायिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. वे एक युवा और मेहनती नेता हैं, जिनके पास संगठन का अच्छा-खासा अनुभव है. बिहार में विधायक और मंत्री के रूप में उनका काम बहुत प्रभावशाली रहा है, साथ ही जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्होंने पूरे भाव से काम किया है.
वे अपने अलौकिक स्वभाव के साथ जमीन पर काम करने के लिए जाते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और वीडियो आने वाले समय में हमारी पार्टी और अधिक लाठीचार्ज करेगी. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने उन्हें हार्दिक बधाई दी.’
Highlights

