देर रात औचक निरीक्षण को निकले जिलाधिकारी,जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण
सीतामढ़ी : जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा देर रात सीतामढ़ी शहर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया।
बस स्टैड परिसर में यात्री सुविधाओं का किया निरीक्षण
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने बाईपास स्थित कारगिल चौक बस स्टैंड का भी जायजा लिया। उन्होंने बस स्टैंड परिसर में साफ-सफाई, समुचित प्रकाश व्यवस्था, पेवर ब्लॉक, कैंटीन, शुद्ध पेयजल सहित अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु नगर निगम के संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रैन बसेरा में लोगों से जाना हाल, बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने नगर निगम कार्यालय परिसर में संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां ठहरे लोगों से रैन बसेरा में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया तथा दी जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की, ताकि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
नव-निर्मित वृद्ध आश्रम की जल्द होगी शुरूआत
साथ ही जिला पदाधिकारी ने शहर में नव-निर्मित वृद्ध आश्रम को शीघ्र प्रारंभ करने के उद्देश्य से आवश्यक कर्मियों की बहाली करते हुए इसे जल्द से जल्द चालू करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। उक्त निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, सीतामढ़ी सदर आनंद कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग अमूल्य रत्न, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
अमित कुमार की रिपोर्ट
Highlights


