Ranchi HC Update:नगर निगम वर्गीकरण मामले की सुनवाई 7 जनवरी को होगी

Jharkhand High Court ने Municipal Corporation को दो वर्गों में बांटने के मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है, अगली सुनवाई 7 जनवरी को होगी।


Ranchi HC Update रांची: झारखंड हाईकोर्ट में राज्य के नगर निगमों को दो वर्गों में बांटने के खिलाफ दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से जवाब मांगा। सरकार की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई, जिस पर अदालत ने अंतिम अवसर देते हुए अगली सुनवाई की तिथि 7 जनवरी निर्धारित कर दी।

Ranchi HC Update

यह याचिका शांतनु कुमार चंद्रा की ओर से दाखिल की गई है, जिसमें अक्टूबर माह में राज्य सरकार द्वारा जारी कार्यपालक आदेश को रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि सरकार ने नगर निगमों का वर्गीकरण कार्यपालक आदेश के माध्यम से किया है, जो संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप नहीं है।


Key Highlights


Jharkhand High Court ने नगर निगमों के वर्गीकरण पर सरकार से जवाब मांगा

• Municipal Corporation को दो वर्गों में बांटने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई


• सरकार को जवाब दाखिल करने का अंतिम अवसर्र

• अगली सुनवाई 7 जनवरी को तय

• कार्यपालक आदेश को संविधान के खिलाफ बताया गया


Ranchi HC Update

पूर्व की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग से यह स्पष्ट करने को कहा था कि नगर निगमों का इस तरह का वर्गीकरण संविधान सम्मत है या नहीं। बुधवार की सुनवाई में प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि संविधान में नगर निगमों के वर्गीकरण का कोई प्रावधान नहीं है।

Ranchi HC Update

याचिकाकर्ता की दलील थी कि संविधान के विरुद्ध जाकर राज्य सरकार ने नगर निगमों को दो वर्गों में बांटने का निर्णय लिया है और कार्यपालक आदेश जारी कर ऐसा करना विधिसम्मत नहीं है। मामले में राज्य सरकार की ओर से जवाब आने के बाद हाईकोर्ट अगली सुनवाई में आगे की कार्यवाही करेगा।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img