Hazaribagh News: हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आलोक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना उस समय सुर्खियों में आई जब पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो के संज्ञान में आते ही राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से हजारीबाग पुलिस को अविलंब कार्रवाई के निर्देश दिए.
Hazaribagh News: क्रिकेट मैच के दौरान दो बच्चों के बीच हुआ था आपसी विवाद
जानकारी के अनुसार, क्रिकेट खेलने के दौरान दो बच्चों के बीच आपसी विवाद हुआ था. इसी विवाद के बाद एक बच्चे के पिता आलोक गुप्ता ने दूसरे बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया. आरोपी आलोक गुप्ता बरही थाना क्षेत्र के हरिनगर, गया रोड का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी का सड़क पर रोड मार्च भी कराया, ताकि आम लोगों के बीच यह स्पष्ट संदेश जाए कि बच्चों के साथ हिंसा और इस प्रकार की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Ranchi HC Update:नगर निगम वर्गीकरण मामले की सुनवाई 7 जनवरी को होगी
Hazaribagh News: सीडीपीओ बरही अजीत कुमार विमल ने दी ये जानकारी
इस मामले में सीडीपीओ बरही अजीत कुमार विमल ने बताया कि वीडियो सामने आते ही पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की. पीड़ित बच्चे की मां से आवेदन लेकर युवराज होटल के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हजारीबाग से शशांक शेखर की खबर…
Highlights

