Dhanbad News: निरसा थाना क्षेत्र के देवियाना गेट एनएच-19 के दिल्ली लेन स्थित मां उमा शक्ति फिलिंग पॉइंट में बुधवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब पेट्रोल पंप मालिक व पत्थर कारोबारी पारस सिंह के पुत्र सौरभ सिंह को गोली लग गई. घटना के बाद पंप कर्मियों और उनके साथ मौजूद दोस्तों ने आनन-फानन में सौरभ को इलाज के लिए धनबाद के अशर्फी अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया.
Dhanbad News: कंधे में लगी गोली
सूचना मिलने पर निरसा थाना पुलिस के साथ निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मानिक बाखला भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने बताया कि पुलिस को गोली चलने की सूचना मिली थी. घायल युवक राणा प्रताप सिंह पेट्रोल पंप के मालिक के बेटे हैं और संभवत उनके कंधे में गोली लगी है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.
Giridih News: नकटी टांड़ में जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप, इलाज के दौरान 28 वर्षीय कमलेश सिंह की मौत
Dhanbad News: पुलिस ने मौके से किया ये बरामद
पुलिस ने पेट्रोल पंप के पीछे चहारदीवारी से घिरे सुनसान स्थल से बियर की आधा दर्जन बोतल, चिप्स के पैकेट, एक गोली का खोखा और खून के निशान बरामद किए हैं. प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि खाने-पीने के दौरान फायरिंग हुई, हालांकि गोली किस परिस्थिति में चली और किसने चलाई, इसे लेकर जांच जारी है.
Dhanbad News: एसडीपीओ ने दी ये जानकारी
एसडीपीओ ने यह भी बताया कि यह जानकारी सामने आई है कि घायल के पास लाइसेंसी पिस्टल भी है, जिस बिंदु पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. घटना के समय वहां मौजूद अन्य लोगों की पहचान और तलाश भी की जा रही है. पुलिस ने पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त कर लिए हैं. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन जारी है.
Highlights

