एनएच-30 पर भीषण सड़क हादसा,ट्रक ने डीएसपी की गाड़ी को मारी टक्कर,चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल
कैमूर : जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर गांव के पास एनएच-30 पर शुक्रवार की रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने मुख्यालय डीएसपी की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मुख्यालय डीएसपी गजेंद्र कुमार समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायलों में डीएसपी गजेंद्र कुमार, वाहन चालक राजीव कुमार, इंस्पेक्टर राजेश कुमार और करण गुप्ता शामिल हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ मनोरंजन भारती, मोहनियां डीएसपी प्रदीप कुमार समेत कई वरीय अधिकारी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
ये भी पढे : जल जीवन हरियाली मिशन के तहत वर्षों से सूखे पड़े पुराने कुओं का हुआ पुनरुद्धार
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights


