बेतिया : खबर बेतिया से है जहां मझौलिया थाना क्षेत्र के अमवा मझार पंचायत अंतर्गत मसान माता मंदिर के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग किसी तरह वाहन से उतरकर सुरक्षित बाहर निकल गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर एक कार आग की लपटों में धू-धूकर जल रही है।
कार सवार सभी लोग कही जा रहे थे
बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग कही जा रहे थे। जैसे ही मझौलिया थाना क्षेत्र के अमवा मझार पंचायत के मसान माता मंदिर के समीप कार के पहुंचने पर चलती कार में अचानक आग लग गई। गाड़ी से उठती आग की लपटों को देख कार सवार सभी लोग गाड़ी को छोड़ बाहर निकल अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं अग्निशामक टीम पहुंची अग्निशामक टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े : महिला से लूट की वारदात का हुआ खुलासा, दो बदमाशों को 31,500 रुपये व 4 किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार…
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights


