Dhanbad News: कुख्यात अपराधी प्रेम यादव हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

Dhanbad News: पिछले 18 नवंबर को झरिया के कतरास मोड़ में बिहार के कुख्यात अपराधी प्रेम यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा किया. सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों (रोहित कुमार सिंह और कुणाल कुमार) को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है. वहीं, तीसरे आरोपी आकाश कुमार को बिहार के वैशाली जिले से पकड़ा गया. तीनों आरोपियों की पहचान और संलिप्तता की पुष्टि हो चुकी है तथा इनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य भी पुलिस के पास मौजूद हैं.

Dhanbad News: पहले भी जेल जा चुके हैं तीनों आरोपी

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार, घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और वारदात के दिन पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट फिरौती और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज रहे हैं. सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों या आपराधिक कड़ियों की भी पड़ताल की जा रही है. पुलिस का दावा है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा.

Ranchi News: रांची पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन मुस्कान’, गुम हुए 50 मोबाइल उनके असली धारकों को लौटाए गए

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img