संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल ने भव्यता व उत्साह के साथ वार्षिक खेलकूद समारोह ‘Deportivos 2025’ का किया आयोजन

पटना : संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल ने अपने विद्यालय परिसर में वार्षिक खेलकूद समारोह ‘Deportivos 2025’ को अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह एवं खेल भावना के साथ मनाया। इस आयोजन में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली तथा कार्यक्रम अनुशासन, समन्वय, खेल कौशल और उत्कृष्ट खेल भावना से परिपूर्ण रहा। इस गरिमामय अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. (प्रो.) विवेकानंद पांडेय, कुलपति एमिटी विश्वविद्यालय पटना की उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को ‘I am the Best’ के मंत्र के साथ स्वयं पर विश्वास रखने और श्रेष्ठ बनने के लिए प्रेरित किया।

Deportivos 2025 – कार्यक्रम की शोभा संत कैरेंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक डीपी गॉल्स्टन व विद्यालय पर्यवेक्षिका शेफाली श्रीवास्तव ने बढ़ाई

कार्यक्रम की शोभा संत कैरेंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक डीपी गॉल्स्टन और विद्यालय पर्यवेक्षिका शेफाली श्रीवास्तव ने बढ़ाई। उनका निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग विद्यालय की समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है। समारोह का शुभारंभ स्वागत नृत्य, गीत एवं विद्यार्थियों की आकर्षक मार्च पास्ट से हुआ, जिसके पश्चात सुसंगठित ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताएं व ड्रिल्स आयोजित की गईं। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अद्भुत सहनशक्ति, फुर्ती और टीम भावना का प्रदर्शन किया जो उनके महीनों के कठिन अभ्यास और समर्पण को दर्शाता है। पूरा वातावरण उत्साह, जयकारों और सच्ची खेल भावना से गूंज उठा।

Saint Karens Secondary School 3 22Scope News

Saint Karens Secondary School 2 22Scope News

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता व दृढ़ता के विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता और दृढ़ता के विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। गणमान्य अतिथियों ने विद्यालय द्वारा नवोदित प्रतिभाओं के पोषण और शिक्षा में संतुलित दृष्टिकोण अपनाने के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। यह दिन शारीरिक सुदृढ़ता, टीम भावना और समग्र विकास में खेलों के महत्व को रेखांकित करने वाली विद्यालय की सोच का सशक्त प्रमाण रहा। ‘Deportivos 2025’ निस्संदेह एक अत्यंत सफल आयोजन रहा, जिसने अविस्मरणीय स्मृतियाँ संजोई और खेल भावना व एकता के संदेश को और अधिक मजबूत किया।

Saint Karen 1 22Scope News

यह भी पढ़े : प्रतिभा की पहचान और मार्गदर्शन का भरोसेमंद नाम बना GOAL प्रतिभा खोज परीक्षा…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img