बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के स्वागत में बैनरों से पटी राजधानी, एयरपोर्ट से मिलर स्कूल तक करेंगे रोड शो
पटना : राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष घोषित होने के बाद पहली बार नितिन नबीन आज पटना पहुँच रहे हैं। जिसके स्वागत के लिये एयरपोर्ट से लेकर पार्टी कार्यालय तक स्वागत की भव्य तैयारी की गई है।
स्वागत की है जोरदार तैयारी, लाखों समर्थक पहुँचे पटना
नितिन नबीन के बिहार दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश हाई है और इनके स्वागत के लिये जिले से भी लाखों कार्यकर्ता के पटना आने की संभावना है।
वीडियो देखे…..
एयरपोर्ट से पहुँचेंगे राजवंशी नगर हनुमान मंदिर
खबर है कि पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सबसे पहले राजवंशी नगर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और मंदिर के बाद बेली रोड स्थित देश रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद मिलर स्कूल में सम्मान समारोह में भाग लेंगे। शाम 4 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाक़ात करेंगे। उसके बाद शाम 7.30 बजे में पार्टी के अटल सभागार में बीजेपी के संसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।
गौरतलब हो कि बिहार चुनाव में भयंकर जीत के बाद नितिन नबीन पथ निर्माण और नगर विकास विभाग के मंत्री बनाये गये थे लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के बाद पार्टी के एक चेहरा एक पद के तहत उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अब खबर है कि पार्टी उन्हें राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है। अगर ऐसा होता है तो उन्हें विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा देना पड़ सकता है।
Highlights

