कुदरा में सूदखोरी का बड़ा खुलासा, सैकड़ों ब्लैंक चेक व स्टांप पेपर बरामद, आरोपी गिरफ्तार
कैमूर : पुलिस ने कुदरा थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध सूदखोरी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस मामले में एक आरोपी लक्ष्मण साह को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी में सैकड़ों ब्लैंक चेक,डीड और स्टॉप पेपर के साथ डेढ किलो चांदी बरामद
पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर छापेमारी की, जहां से 245 ब्लैंक चेक, 65 ब्लैंक स्टांप पेपर, 39 डीड पेपर, कर्जदारों की सूची वाली डायरी, 1 किलो 764 ग्राम चांदी और 17 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।
शादी के लिये लिया था कर्ज, आरोपी ने जबरन हस्ताक्षर कराया
पीड़ितों ने आरोप लगाया था कि शादी के लिए लिए गए कर्ज पर आरोपी ने भारी सूद की मांग की और जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सूदखोरी से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।
Also Read : हथियार लहरा कर रील बनाना पड़ा महंगा, जाना पड़ा जेल, 2 गिरफ्तार
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights


