Jamshedpur News: आज पीएम श्री टाटा वर्कर्स यूनियन प्लस टू कदमा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित विज्ञान की शिक्षिका शिप्रा मिश्रा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 11वीं विज्ञान के विद्यार्थियों ने भाग लिया है. साथ ही नवीं कक्षा के भी बच्चों ने भाग लिया है. कुल दो कक्षाओं के बच्चों ने कुल 35 मॉडल बनाए हैं. जिसमें प्रदूषण नियंत्रण, माइक्रोस्कोप, मिड डे मील में पड़े कीड़े को देखने वाला, रंग के आधार पर सब्जी और फल में मिलावट को बताने वाला आदि शामिल है. बच्चों ने काफी रचनात्मक ढंग से छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखते हुए मॉडल को तैयार किया है. इसके जजमेंट के लिए हमने राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) के वैज्ञानिक को यहां बुलाया है.
Jamshedpur News: विज्ञान प्रदर्शनी में बनाए गए तरह-तरह के मॉडल
वहीं स्कूल की प्रभारी प्रिंसिपल सतेन केरकेट्टा ने कहा कि इन मॉडलों का प्रयोग समाज के लोग कर सके और इसका लाभ समाज को मिल सके, इसी उद्देश्य से छात्रों ने काफी सफलतापूर्वक मॉडल बनाया है. वहीं, भौतिकी एवं गणित के शिक्षक ने बताया कि इस विज्ञान प्रदर्शनी में तरह-तरह के मॉडल बनाए गए हैं. इसका उद्देश्य विज्ञान के प्रति छात्रों में रुचि पैदा करना है. पिछले कई सालों से हम लोग इस तरह के प्रदर्शनी का आयोजन कर रहे थे, लेकिन 2 साल से यह प्रदर्शनी नहीं हुई थी, अब लगातार यह प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी.
Hazaribagh News: पुलिस ने साइबर गिरोह का किया पर्दाफाश, 9 अपराधी गिरफ्तार
Jamshedpur News: मैं पहले भी इस तरह के प्रदर्शनी में आया हूं: वैज्ञानिक डॉक्टर कृष्ण कुमार
वहीं राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला, एनएमएल के वैज्ञानिक डॉक्टर कृष्ण कुमार ने कहा कि मैं पहले भी इस तरह के प्रदर्शनी में आया हूं और यहां के बच्चों ने भी एनएमएल में विजिट किया है. केवल दो क्लासों के बच्चों ने मिलकर इतनी सुंदर और अच्छे-अच्छे मॉडल तैयार किए हैं और काफी समस्याओं का समाधान भी बताया है. उन्होंने बताया कि फुटपाथ से कैसे ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं और कई नवाचार उन्होंने तैयार किया है.
वहीं, स्कूली बच्चों ने बताया है की रंग के आधार पर किस तरह मिलावटी सब्जी और फल को हम अलग कर सकते हैं. यातायात व्यवस्था को कैसे दुरुस्त कर सकते हैं. आपातकालीन समय में कैसे एंबुलेंस के लिए हम रास्ता बना सकते हैं. यह सभी मॉडल में हमने बनाया है. जमशेदपुर से लाला जबीन की खबर…
Highlights

