प्रेरणा स्थल से PM मोदी ने कहा- ‘हमारी सरकार ने गिराई 370 की दीवार…’

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। यह प्रेरणा स्थल वसंत कुंज इलाके में बनाया गया है। पीएम मोदी इस मौके पर जनसभा को भी संबोधित किया। इस राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण केंद्र ने आजाद भारत के महानायकों की विरासत को सम्मान देने के लिए कराया है।

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और सुशासन का संदेश – PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुशासन के उत्सव को भी याद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक केवल ‘गरीबी हटाओ’ जैसे नारों को शासन माना गया, लेकिन अटल ने सुशासन को जमीन पर उतारकर दिखाया।

PM Modi 3 22Scope News

पहली बार बुनियादी सुविधाओं की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक – PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश के करोड़ों नागरिकों को पहली बार पक्का घर, शौचालय, नल से जल, बिजली और गैस कनेक्शन मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं, इलाज और सुरक्षा पहुंचती हैं तो पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विजन के साथ वास्तविक न्याय होता है।

‘मेड इन इंडिया’ और डिफेंस कॉरिडोर पर जोर – PM

पीएम मोदी ने कहा कि आज मेड इन इंडिया उत्पाद दुनिया भर में पहुंच रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में बन रहे बड़े डिफेंस कॉरिडोर का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने जिस ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत देखी, उसका निर्माण लखनऊ में हो रहा है। इसे उन्होंने भारत की तकनीकी और औद्योगिक क्षमता का प्रतीक बताया।

PM Modi 4 22Scope News

विकास का पैमाना ‘अंतिम व्यक्ति की मुस्कान’ – मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की प्रगति का असली पैमाना विकास के आंकड़े नहीं, बल्कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के चेहरे की मुस्कान है। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद दर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि विकास में शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा-सबका संतुलन जरूरी है।

PM ने कहा- गरीबी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई

उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में करोड़ों भारतीय गरीबी से बाहर निकले हैं। उन्होंने कहा कि यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि सरकार ने उन लोगों को प्राथमिकता दी जो सालों तक पीछे छूटे रहे और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े थे। उन्होंने बताया कि 2014 से पहले करीब 25 करोड़ लोग सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे में थे, जबकि आज लगभग 95 करोड़ भारतीय इस सुरक्षा कवच से जुड़े हुए हैं।

PM Modi 2 22Scope News

25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी की भी जन्म जयंती है – मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 25 दिसंबर को ही महाराजा बिजली पासी जी की भी जन्म जयंती है। महाराजा बिजली पासी ने वीरता, सुशासन और समावेश की जो विरासत छोड़ी, उसे हमारे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया है। यह भी एक संयोग ही है कि अटल ने वर्ष 2000 में महाराजा बिजली पासी जी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया था। मैं इस महान दिन पर महामना मालवीय, अटल और महाराजा बिजली पासी को श्रद्धापूर्वक नमन और वंदन करता हूं। राष्ट्र प्रेरणा स्थल, उस सोच का प्रतीक है, जिसने भारत को आत्मसम्मान, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया है।

30 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर पहले कूड़े का पहाड़ बना हुआ था – नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है, उसकी 30 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर पहले कूड़े का पहाड़ बना हुआ था। पिछले तीन वर्षों में इसे पूरी तरह समाप्त किया गया। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी और उनकी पूरी टीम को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। बीते दशक में करोड़ों भारतीयों ने गरीबी को परास्त किया है, गरीबी को हराया है। यह तभी संभव हुआ, क्योंकि भाजपा सरकार ने जो पीछे छूट गया था, उसे प्राथमिकता दी, जो अंतिम पंक्ति में था उसे प्राथमिकता दी। 2014 से पहले, करीब 25 करोड़ देशवासी ऐसे थे, जो सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे में थे। आज करीब 95 करोड़ भारतीय इस सुरक्षा कवच के दायरे में हैं।

PM Modi 1 22Scope News

PM ने कहा- अटल की जयंती का यह दिन, सुशासन के उत्सव का भी दिन है

पीएम मोदी ने कहा कि आज अटल की जयंती का यह दिन, सुशासन के उत्सव का भी दिन है। लंबे समय तक देश में ‘गरीबी हटाओ’ जैसे नारों को ही सुशासन मान लिया गया था, लेकिन अटल ने सही मायनों में सुशासन को जमीन पर उतारा। आज डिजिटल पहचान की इतनी चर्चा होती है, उसकी नींव रखने का काम अटल की सरकार ने ही किया था। हमारे यहां दशकों तक आदिवासियों के योगदान को उचित सम्मान नहीं दिया गया। हमारी सरकार ने ही भगवान बिरसा मुंडा का भव्य स्मारक बनवाया। अभी कुछ सप्ताह पहले ही छत्तीसगढ़ में शहीद नारायण सिंह आदिवासी म्यूजियम का निर्माण हुआ है। उत्तर प्रदेश में महाराजा सुहेलदेव का स्मारक भाजपा सरकार में बना। यहां निषादराज और प्रभु श्रीराम की मिलन स्थली को अब जाकर मान-सम्मान मिला।

यह भी पढ़े : ‘सांसद खेल महोत्सव’ का समापन, महिला क्रिकेट चैंपियनशिप समारोह में शामिल हुए विजय सिन्हा व श्रेयसी सिंह…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img