Gamharia News: गम्हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से पूरे इलाके में भारी आक्रोश की स्थिति पैदा हो गई. घटना की खबर फैलते ही विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. जे.एन. दास के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विहिप नेताओं का कहना है कि ब्लॉक परिसर के ठीक बगल में गोपालकों की बस्ती है, ऐसे में इस तरह खुलेआम गौवंश का अवशेष फेंकना न केवल घृणित है, बल्कि हिंदू समाज की भावनाओं को भड़काने की एक सोची-समझी साजिश है. डॉ. दास ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए विवश होगा.
Gamharia News: मजिस्ट्रेट सहित पुलिस बल ने घटनास्थल पर संभाला मोर्चा
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल ने घटनास्थल पर मोर्चा संभाला. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर बछड़े के अवशेष को पूरे विधि-विधान के साथ दफन कराया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बीडीओ के ड्राइवर पर पुलिस को गुमराह करने के गंभीर आरोप भी लगाए.
Bangladesh में Dipu Das के बाद अमृत मंडल की निर्मम हत्या, भीड़ के हत्थे चढ़ा एक और हिन्दू युवक
Highlights

