WhatsApp Ghost Pairing Scam तेजी से फैल रहा है, जहां बिना OTP के अकाउंट हैक हो सकता है. साइबर पुलिस और आईटी मंत्रालय ने सुरक्षा अलर्ट जारी किया.
WhatsApp Ghost Pairing Scam रांची: पुलिस और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डिजिटल यूजर्स को व्हाट्सऐप के जरिए तेजी से फैल रहे एक नए साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की सलाह दी है.
इस नए तरीके को व्हाट्सऐप घोस्ट पेयरिंग स्कैम नाम दिया गया है, जिसमें साइबर अपराधी बिना ओटीपी, क्यूआर कोड स्कैन या उपयोगकर्ता की अनुमति के ही उनके व्हाट्सऐप खाते में घुसपैठ कर लेते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्कैम देशभर में तेजी से फैल रहा है और हजारों यूजर्स के डेटा व अकाउंट जोखिम में हैं.
Key Highlights
बिना OTP या स्कैनिंग के व्हाट्सऐप अकाउंट हैक होने का नया तरीका सामने आया
• इसे व्हाट्सऐप घोस्ट पेयरिंग स्कैम कहा जा रहा है
• लिंक पर क्लिक करते ही अकाउंट अपराधियों के डिवाइस पर लॉगइन हो जाता है
• मंत्रालय ने Two-Step Verification ऑन करने की अपील की
• साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करने की सलाह दी गई
WhatsApp Ghost Pairing Scam:
इस धोखाधड़ी में अपराधी एक नकली लिंक भेजते हैं और जैसे ही उपयोगकर्ता उस लिंक पर क्लिक करता है, एक डुप्लीकेट व्हाट्सऐप वेब पेज खुल जाता है. इसमें Ghost Pairing सिस्टम के जरिए बिना किसी OTP या पुष्टि के यूजर का अकाउंट साइबर ठगों के डिवाइस पर स्वतः लॉगइन हो जाता है.
इसके बाद उनका चैट, वीडियो, फोटो, बैंक डिटेल्स, सोशल मीडिया और ईमेल एक्सेस – सब कुछ अपराधियों की पहुंच में चला जाता है.
WhatsApp Ghost Pairing Scam:
सबसे खतरनाक बात यह है कि यूजर को लॉगइन होने का कोई नोटिफिकेशन भी नहीं मिलता और पीड़ित को पता भी नहीं चलता कि उसका अकाउंट किसी अन्य डिवाइस पर खुला है. इसके बाद ठग पीड़ित के नाम से उसके संपर्कों को मैसेज भेजकर पैसे मांगने जैसी धोखाधड़ी भी करते हैं.
WhatsApp Ghost Pairing Scam: कौन-कौन सी जानकारियां चोरी हो सकती हैं
व्हाट्सऐप घोस्ट पेयरिंग तरीके से अपराधी निम्नलिखित संवेदनशील जानकारी हासिल कर सकते हैं
• बैंक अकाउंट की जानकारी
• निजी चैट, फोटो और वीडियो
• वेब ब्राउज़र के जरिए पर्सनल लॉगिन डिटेल्स
• सोशल मीडिया और ईमेल एक्सेस
इन जानकारियों का दुरुपयोग कर साइबर ठग आर्थिक धोखाधड़ी, पहचान की चोरी और ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग जैसे अपराध को अंजाम देते हैं.
WhatsApp Ghost Pairing Scam: बचाव के तरीके और क्या करें
- व्हाट्सऐप सेटिंग्स में मौजूद Linked Devices को नियमित रूप से चेक करें
• किसी अनजान डिवाइस का नाम दिखे तो तुरंत लॉगआउट करें
• अकाउंट की सुरक्षा के लिए Two-Step Verification ऑन करें
• किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, भले ही वह परिचित व्यक्ति द्वारा भेजा गया हो
• अकाउंट हैक होने का संदेह हो तो तुरंत व्हाट्सऐप और ब्राउज़र बंद कर दें
• सभी पासवर्ड बदलें और बैंक को सूचना दें
• शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें
Highlights

