Gumla News: भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महोदया के प्रस्तावित गुमला जिला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूर्णतः सतर्क एवं प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में आज उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी प्रेरणा दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक हारिस बिन ज़मां के संयुक्त नेतृत्व में कारकेड रिहर्सल (सुरक्षा काफिले का पूर्वाभ्यास) आयोजित कर सुरक्षा एवं लॉजिस्टिक्स व्यवस्थाओं का समग्र एवं वास्तविक परिस्थितियों में परीक्षण किया गया.
Gumla News: किया गया कारकेड रिहर्सल
कारकेड रिहर्सल के दौरान राष्ट्रपति के संभावित आगमन एवं प्रस्थान मार्ग, वैकल्पिक रूट लाइन, समय-समन्वय, यातायात नियंत्रण, सुरक्षा घेरा, एस्कॉर्ट व्यवस्था, संचार प्रणाली, आपातकालीन सेवाओं की तत्परता तथा त्वरित रिस्पांस मैकेनिज्म का सूक्ष्म स्तर पर आकलन किया गया. रिहर्सल का उद्देश्य प्रत्येक स्तर पर समन्वय को परखते हुए यह सुनिश्चित करना था कि कार्यक्रम के दौरान निर्बाध, सुरक्षित एवं प्रोटोकॉल-अनुरूप संचालन हो.
Gumla News: उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश
उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने रिहर्सल के उपरांत अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम अत्यंत संवेदनशील एवं उच्च प्राथमिकता का विषय है. जिसमें प्रशासनिक, सुरक्षा एवं लॉजिस्टिक व्यवस्था में शून्य त्रुटि (Zero Error) की नीति अपनाई जाए. सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें तथा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें.
Gumla News: पुलिस अधीक्षक ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए रूट लाइन, बैरिकेडिंग, चेकिंग प्वाइंट्स, फील्ड ड्यूटी में तैनात बलों की भूमिका तथा कंटिंजेंसी प्लान पर विशेष बल दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक कर्मी अलर्ट मोड में रहते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण अनुशासन एवं सतर्कता के साथ करें. कारकेड रिहर्सल के माध्यम से संभावित कमियों एवं सुधार योग्य बिंदुओं की पहचान कर तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किए गए, ताकि राष्ट्रपति के आगमन के दौरान जिले में सुरक्षा, सुव्यवस्था एवं प्रशासनिक दक्षता का सर्वोच्च मानक स्थापित किया जा सके.
Gumla News: कल सुबह गुमला जाएगी राष्ट्रपति
ज्ञात हो कि कल पूर्वाह्न 10:50 में माननीय राष्ट्रपति महोदया जशपुर स्थित हवाई अड्डे में पहुंचेंगी वहां से सड़क मार्ग से गुमला रायडीह प्रखंड स्थित शंख मोड़ मांझा टोली समीप आयोजित मुख्य कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय जन संस्कृति समागम – कार्तिक जतरा 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगी, कार्यक्रम का सम्भावी समापन अपराह्न 12:20 तक होगा एवं राष्ट्रपति महोदया पुनः सड़क मार्ग से जशपुर हवाई अड्डे से प्रस्थान करेंगी. कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा समय समय पर मॉनिटरिंग की जा रही है, एवं अंतिम जॉइंट ब्रीफिंग आज संध्या में पुनः आयोजित की जाएगी. इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Highlights

