CGL Recruitment: सीएम हेमंत सोरेन आज 1927 अभ्यर्थियों को Appointment Letter देंगे

रांची के मोरहाबादी मैदान में आज सीएम हेमंत सोरेन सीजीएल परीक्षा में चयनित 1927 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। चयन सहायक प्रशाखा, प्रखंड पदों सहित कई पदों पर हुआ।


CGL Recruitment:आज 1927 अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, रांची में भव्य आयोजन की तैयारी

रांची: झारखंड संयुक्त स्नातक प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल)-2023 में चयनित 1927 अभ्यर्थियों के लिए मंगलवार का दिन खास रहने वाला है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में दोपहर 1:30 बजे आयोजित समारोह में इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। राज्य सरकार इसे युवाओं के रोजगार सृजन अभियान में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देख रही है।


Key Highlights

  1. रांची के मोरहाबादी मैदान में आज 1:30 बजे कार्यक्रम का आयोजन

  2. सीएम हेमंत सोरेन 1927 अभ्यर्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र

  3. सबसे अधिक नियुक्ति सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 847 पदों पर

  4. हाईकोर्ट में याचिका के बाद रोक हटने पर रिजल्ट जारी हुआ

  5. जेएसएससी ने सीजीएल-2023 परीक्षा के परिणाम के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी की


CGL Recruitment: किन-किन पदों पर होगी नियुक्ति

सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं

  • सहायक प्रशाखा पदाधिकारी – 847 पद

  • प्रखंड कल्याण पदाधिकारी – 191 पद

  • प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी – 249 पद

  • श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी – 170 पद

  • अंचल निरीक्षक सह कानूनगो – 178 पद

  • कनीय सचिवालय सहायक – 288 पद

  • प्लानिंग असिस्टेंट – 4 पद

इन नियुक्तियों के साथ प्रशासनिक तंत्र में नई ऊर्जा के प्रवेश की उम्मीद जताई जा रही है।

CGL Recruitment: परीक्षा व कानूनी विवाद का पूरा मामला

सीजीएल-2023 परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित हुई थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इस पर कोर्ट ने अंतरिम आदेश देकर रिजल्ट प्रकाशन पर रोक लगा दी थी।

बाद में तीन दिसंबर को हाईकोर्ट ने याचिका का निपटारा करते हुए अंतरिम रोक हटा दी। इसके बाद जेएसएससी ने परीक्षा का रिजल्ट जारी किया और चयन प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।

CGL Recruitment:युवा रोजगार नीति में बड़ा कदम

राज्य सरकार का कहना है कि यह नियुक्ति कार्यक्रम झारखंड में युवाओं को सरकारी सेवा में अवसर प्रदान करने की दिशा में एक अहम पहल है। आयोजन स्थल पर सुरक्षा व व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img