Adityapur News: दुकानदारों का हल्ला बोल – जमशेदपुर के आदित्यपुर स्थित एनआईटी गेट से लेकर 4 नंबर क्षेत्र तक के दुकानदार भारी संख्या में नगर निगम पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया. दुकानदारों का कहना है कि 29 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एनआईटी आगमन और सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनजर उनकी दुकानों को वहां से हटा दिया गया था.
दुकानदारों ने नगर निगम की अपर नगर आयुक्त पारुल सिंह से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई। दुकानदारों का आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया था कि राष्ट्रपति का दौरा संपन्न होने के बाद वे अपनी दुकानें पुनः लगा सकेंगे. हालांकि, कार्यक्रम खत्म हुए कई दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें वहां बैठने नहीं दिया जा रहा है.
पूर्व पार्षद पर लगे गंभीर आरोप
प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके हस्तक्षेप के कारण ही उन्हें दुकानें लगाने से रोका जा रहा है. दुकानदारों का कहना है कि उनकी रोजी-रोटी इसी व्यवसाय पर निर्भर है और लंबे समय से दुकानें बंद रहने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. पारुल सिंह ने दुकानदारों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और इस मामले में उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है.
Highlights

