Dhanbad News: विश्वविधालय में लम्बे समय से शैक्षणिक व्यवस्था में कमी पर नाराजगी जताते हुए छात्र संगठन आइसा के द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ. राम कुमार का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में लंबे समय से शैक्षणिक व्यवस्थाओं की कमी बनी हुई है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
Dhanbad News: छात्रों ने लगाए ये आरोप
छात्रों ने आरोप लगाया कि सेशन डिले की समस्या से छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है. इसके अलावा विश्वविद्यालय और कॉलेजों की लाइब्रेरी में लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं है. बैठने के लिए बेंचों की कमी है. स्मार्ट बोर्ड जैसे आधुनिक उपकरण संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. वहीं शौचालयों की साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद खराब है.
Jharia News: बलियापुर में पल्सर और XUV के बीच भीषण टक्कर, बाइक चालक की हालत गंभीर
Dhanbad News: पहले भी छात्र कुलपति को सौंपा चुके हैं ज्ञापन
इन मांगों को लेकर कुलपति को कई बार ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई. इससे छात्रों में भारी आक्रोश है. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में तालाबंदी की जाएगी. जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.
Highlights

