अब बीमा भी सहकारी बैंकों से, जानिए किसे और कैसे मिलेगा लाभ

पटना : बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बीच बीमा संबंधी एकरारनामा हुआ। इससे राज्य के किसानों और आम लोगों को बड़ा लाभ होगा। अब राज्य के सहकारी बैंकों के माध्यम से किसान और आम लोग अपना बीमा करवा सकते हैं।

सहकारी बीमा सेवाएं’ एक नई पहल – मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार

इस एकरारनामा के दौरान राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय ने सहकारी बैंकों के माध्यम से ‘सहकारी बीमा सेवाएं’ नाम से एक नई पहल शुरू की है। इसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य, जीवन, कृषि और दुर्घटना बीमा कवरेज प्रदान करना है। इसके लिए सहकारी बैंकों के विशाल नेटवर्क का लाभ उठाकर वित्तीय समावेशन और रोजगार सृजन किया जा रहा है। साथ ही, सेवाओं का विस्तार बैंकिंग से आगे बढ़कर सुरक्षित ऋण एवं सुरक्षित जीवन को भी शामिल करने के लिए किया जा रहा है। बीमा सरल सुलभ एवं किसानों को लाभप्रद होना चाहिए।

Mantri Pramod Kumar 1 1 22Scope News

मंत्री ने किसानों के हित में कार्य करने लिए बीमा कंपनी से अनुरोध किया व सभी पंचायतों में इसके प्रचार-प्रसार के लिए भी निदेशित किया

इस मौके पर सहकारिता मंत्री ने किसानों के हित में कार्य करने लिए बीमा कंपनी से अनुरोध किया व सभी पंचायतों में इसके प्रचार-प्रसार के लिए भी निदेशित किया। वहीं बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हमें भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) से कॉरपोरेट एजेंट के रूप में कम्पोजिट निबंधन प्राप्त किया है। अब बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड विभिन्न बीमा कंपनियों के उत्पाद सीधे अपने ग्राहकों एवं आम जन को उपलब्ध करवा सकता है।

Mantri Pramod Kumar 22Scope News

इफको टोकियो की ओर से कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट विपुल गुप्ता ने हस्ताक्षर किया

बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड और इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बीच हुए इस एकरारनामा पर हस्ताक्षर बैंक की ओर से इसके उप महाप्रबंधक श्रीन्द्र नारायण ने किया। वहीं इफको टोकियो की ओर से कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट विपुल गुप्ता ने हस्ताक्षर किया।

यह भी पढ़े : राजगीर में अनोखा नजारा, बिना पासपोर्ट-वीजा पहुंचे यूरोप-मध्य एशिया के मेहमान…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img