मैट्रिक परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड तैयारी में जुटा, जारी किया एडमिट कार्ड, 17 फरवरी से होंगी शुरू

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) पटना ने कक्षा-10 (मैट्रिक) बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये एडमिट कार्ड छह जनवरी 2026 से उपलब्ध हैं। बिहार बोर्ड ने साफ किया है कि छात्र खुद से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते। एडमिट कार्ड केवल स्कूल के माध्यम से ही मिलेंगे।

एडमिट कार्ड कहां से और कैसे मिलेंगे?

बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे आधिकारिक वेबसाइट exam.biharboardonline.org से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। स्कूल प्रधानाचार्य या अधिकृत शिक्षक अपने स्कूल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे। इसके बाद वे एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर और स्कूल की मुहर लगाएंगे और फिर छात्रों को वितरित करेंगे।

छात्रों को क्या करना चाहिए?

छात्रों को अपने स्कूल से समय पर एडमिट कार्ड प्राप्त करना होगा एडमिट कार्ड मिलने के बाद छात्र उसमें छपी सभी जानकारियों को ध्यान से जांच लें। अगर किसी तरह की गलती हो, जैसे नाम गलत हो, रोल नंबर में गड़बड़ी हो, परीक्षा केंद्र की जानकारी गलत हो। तुरंत अपने स्कूल को बताएं, ताकि समय रहते सुधार हो सके। बिहार बोर्ड कक्षा 10 के एडमिट कार्ड में ये जरूरी जानकारियां छात्र का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, विषयवार परीक्षा तिथि और समय होंगी।

कक्षा 10 की परीक्षा कब होगी?

बिहार बोर्ड के अनुसार, कक्षा-10 की थ्योरी परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक चलेंगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड में दिए गए विषयवार टाइम टेबल के अनुसार तैयारी करें।

यह भी पढ़े : बिहार बोर्ड ने जारी किया कैलेंडर, 2 फरवरी से इंटर तो 17 से मैट्रिक का एग्जाम

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img