बाढ़ : बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर-बाढ़ फोरलेन पर कई गाड़िया घने कोहरे में आपस में टकरा गई जिसमें दो लोगों की मौत की खबर आ रही है। घटना अथमलगोला थाना के पूरा गांव के पास फोरलेन की है। जहां एक खड़े कंटेनर में एक कार कोहरे के कारण टक्कर मार दी और कार के पीछे एक और गाड़ी टकरा गई। घटना की सूचना पर बख्तियारपुर पुलिस और अथमलगोला पुलिस मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार, चार घायलों को जल्द ही बख्तियारपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत मौके पर ही हो गई।
मोकामा-सिमरिया फोरलेन पर 5 वाहनों की टक्कर, 5 लोग गंभीर रूप से घायल
मोकामा-सिमरिया फोरलेन पर रविवार की तड़के पांच वाहनों की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस हादसे में सिल्लीगुड़ी से पटना बलराम-कृष्णा बस पर सवार चालक, उपचालक समेत कुल 51 लोगों की बाल-बाल जान बच गए। हादसे के बाद फोरलेन पर अगरा-तफरी मच गई। दुर्घटना के बाद पटना जाने वाली लेन पर करीब दो घंटे परिचालन बाधित रहा।

घने कोहरे के कारण सभी वाहनों ने पीछे से एक-दूसरे में टक्कर मार दी
बताया जाता है कि घने कोहरे के कारण सभी वाहनों ने पीछे से एक-दूसरे में टक्कर मार दी ।इस हादसे के बाद एनएचआई का रेस्क्यू एंबुलेंस भी सड़क दुर्घटना की चपेट में आ गई। एंबुलेंस पर यूपी के अलीगढ़ जिला निवासी दो स्वास्थ्य कर्मी गौरव कुमार और राजकुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हा गए। सूचना पाकर पहुंची हाथीदह पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक डॉ. एके शर्मा ने घायलों का इलाज की। हादसे के बाद फोरलेन पर वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया। वहीं हाथीदह के एसएचओ रंजन कुमार ने घटना के बारी में पूरी जानकारी दी।


यह भी पढ़े : बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर 5 वाहन की टक्कर, 7 जख्मी, 2 गंभीर रूप से घायल
विकाश कुमार की रिपोर्ट
Highlights

