कुचायकोट पुलिस ने वल्थरी चेक पोस्ट से पकड़ा 927 लीटर शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

कुचायकोट पुलिस ने वल्थरी चेक पोस्ट से पकड़ा 927 लीटर शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज : पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद बिहार में शराब तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तस्कर दूसरे राज्यों से शराब लाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहते हैं, वहीं बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में गोपालगंज जिले की कुचायकोट थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने उत्तर प्रदेश नंबर की एक पिकअप गाड़ी से करीब 927 लीटर अवैध शराब बरामद की है

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र स्थित एनएच-27 बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश नंबर की एक पिकअप गाड़ी से करीब 927 लीटर अवैध शराब बरामद की है। शराब को पुलिस की नजरों से बचाने के लिए ‘स्पेशल गुड़ पैकिंग’ वाले कार्टून के अंदर छुपाया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों सोहराब आलम बिहार के सिवान जिला के और निशानूल हक जो गोपालगंज जिला निवासी को गिरफ्तार किया है।

तलाशी में भारी मात्रा में शराब मिले

कुचायकोट थाना अध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि पिकअप गाड़ी उत्तर प्रदेश की ओर से बिहार में प्रवेश कर रही थी। चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस ने जब वाहन को जांच के लिए रोकने का संकेत दिया, तो चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस दल ने तुरंत पीछा कर गाड़ी को रोका। तलाशी के दौरान गुड़ के कार्टून जैसी दिखने वाली पैकिंग के भीतर भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।

पुलिस ने बताया शराबबंदी केकारण ऊंचे दाम पर बिकती है शराब

पुलिस ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लाखों रुपए में आंकी जा रही है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के कारण अन्य राज्यों से आने वाली शराब की कीमत कई गुना अधिक हो जाती है, जिसका लाभ उठाने के लिए तस्कर लगातार नए तरीके अपनाते हैं।

आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा

गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं पिकअप वाहन एवं शराब को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़े : ऑपरेशन सतर्क : गयाजी स्टेशन से 161.670 लीटर विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img