BN Singh Under 19 Tournament: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में आयोजित बी एन सिंह अंडर 19 (प्लेट) क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को चतरा की टीम ने कोडरमा को 2 विकेट से पराजित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरमा अंडर 19 की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के खोकर 259 रन बनाए. जिसमें अभय कुमार सिंह ने 73, विशाल यादव ने 48 और आकाश कुमार ने 31 रनों का योगदान दिया. वही चतरा की ओर से सौरभ गिरी ने 3 विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी छात्र अंडर 19 की टीम ने 2 विकेट से मैच जीत लिया. चतरा की ओर से सौरभ गिरी ने 86, रोहित यादव ने 42 और आयुष गुप्ता ने 39 रनों का योगदान दिया। वही कोडरमा के पीयूष कर सिंह ने 2 विकेट लिए.
BN Singh Under 19 Tournament: सौरभ गिरी बने मैन ऑफ दी मैच
चतरा के सौरभ गिरिराज को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया. जेएससीए द्वारा प्रतिनियुक्ति टीआरडीओ सतीश सिंह, अंपायर एम डी अजमल हुसैन, एम डी इफ्तेखार शेक व स्कोरर शशिभूषण मिश्र ने मैन ऑफ द मैच को पांच हजार कैश मनी व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर जिला संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह, मनोज चौधरी, अंकित विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश, मधुसूदन उरांव, सनी साहू, विनीत नाग, शशि कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Highlights

