पुलिस को बड़ी कामयाबी, मोहनिया का टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार

कैमूर : कैमूर जिले के मोहनिया से इस वक्त की बड़ी खबर है। मोहनिया अनुमंडल के टॉप-10 अपराधियों में शामिल एक कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हत्या और लूट जैसे गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था। नौ दिसंबर 2025 को मोहनिया सिटी जिम के पास हसबुन निशा पति खुर्शीद गद्दी के पुत्र हलीम गद्दी की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मोहनिया थाना में 10 दिसंबर 2025 को एफआईआर दर्ज की गई थी। इस हत्याकांड में कुल 19 नामजद अभियुक्त बनाए गए थे, जिनमें मोहनिया अनुमंडल का टॉप-10 अपराधी भी शामिल था।

घटना के बाद से आरोपी लगातार ठिकाना बदल-बदल कर फरार था

आपको बता दें कि घटना के बाद से आरोपी लगातार ठिकाना बदल-बदल कर फरार था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मानवीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Kaimur Police Arr 1 1 22Scope News

अबतक इस मामले में 19 में से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है – SP हरिमोहन शुक्ला

गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंदन पासवान मोहनिया के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उससे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। अबतक इस मामले में 19 में से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि शेष की तलाश जारी है।

यह भी पढ़े : मछली पकड़ने के विवाद में युवक की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार…

देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img