लेडी डॉक्टर अर्चना शर्मा मामले में आईएमए की घोषणा
Ranchi- लेडी डॉक्टर अर्चना शर्मा (Lady Doctor Archana Sharma) आत्म हत्या मामले में कल झारखंड के सभी चिकित्सकों ने हड़ताल पर रहने की घोषणा की है. इसके कारण कल झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने की आशंका पैदा हो गयी है.
आज झारखड IMA के द्वारा निकाला जाएगा कैंडल मार्च निकाले जाने की घोषणा की गयी है. बता दें कि रिम्स, रांची की गोल्ड मेल्ड लिस्ट और राजस्थान दौसा में निजी क्लिनिक का संचालन कर रही लेडी डॉक्टर अर्चना शर्मा ने एक मरीज की मौत के बाद परिजनों के द्वारा किये गए तोड़फोड़ से आहत होकर आत्महत्या कर ली थी.अर्चना शर्मा का पैतृक आवास राजधानी रांची के रातू क्षेत्र में है. अपने शहर की बेटी के द्वारा आत्महत्या की करने की खबर से पूरे शहर में मातम की स्थिति है. अब झारखंड के सभी निजी और सरकारी चिकित्सकों ने कल काम से दूर रहने की घोषणा की है.
रिपोर्ट- करिश्मा
आप इसे भी पढ़ सकते हैं