अब जर्मन, कोरियन, अरबी व जापानी भाषाओं में एक्सपर्ट होंगे बिहार के युवा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार के युवाओं के सार्वभौमिक विकास के लिए पूरी तरह से तत्पर होकर काम कर रही है। हाल ही में बिहार सरकार की कैबिनेट ने मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना का शुभारंभ करके युवाओं को रोजगार के नये अवसरों को प्राप्त करने का सुनहरा मौका दिया है।

प्रदेश के छात्र-छात्रा के लिए विश्वस्तर पर रोजगार के दरवाजे आसानी से खुल सके

इसके अलावा युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत युवाओं के स्किल डेवलपमेंट हेतु बिहार कौशन विकास मिशन के तहत इस नववर्ष में इच्छुक नौजवानों को विश्व के प्रचलित विभिन्न भाषाओं में निपुण बनने का मौका दे रही है। अब बिहारियों को अंग्रेजी के अलावा इस मिशन के तहत जर्मन, कोरियन, अरबी, जापानी व अन्य भाषाओं को सिखाया जा रहा है, ताकि प्रदेश के छात्र-छात्रा के लिए विश्वस्तर पर रोजगार के दरवाजे आसानी से खुल सके।

नि:शुल्क प्रशिक्षण की दी जा रही सुविधा

वहीं विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा शुरू किया गया यह प्रशिक्षण पूर्णतया नि:शुल्क है, ताकि राज्य के हर वर्ग के युवाओं को विश्व के प्रसिद्ध भाषाओं जैसे:-जर्मन, कोरियन, अरबी, जापानी आदि लैंग्वेज को जानने व समझने का मौका मिल सके। इस प्रशिक्षण से नौजवानों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनमें नई ऊर्जा का संचार होगा, जिससे वे खुद को वैश्विक स्तर पर स्थापित कर सकेंगे।

कौशल विकास मिशन के तहत आत्मनिर्भर हो रहे बिहार के युवा

बिहार कौशल विकास मिशन ने प्रदेश के युवाओं को विभिन्न कौशल प्रशिक्षणों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है। बिहार के नौजवान कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर हर क्षेत्र के कार्य कर राज्य के विकास में अहम भुमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़े : नई तकनीक से गन्ने की मिठास होगी दोगुनी, जानिए कैसे…

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img