Jamshedpur News: जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदर सिंह बागान से एक बड़ी खबर निकल के सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, इंदर सिंह बागान से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. जिसकी खबर फैलने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच अभियान भी शुरू कर दिया है.
Jamshedpur News: गला रेतकर की गई है युवक की हत्या
वहीं शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है. वहीं घटनास्थल का निरीक्षण किये जाने के बाद यह सामने आया है कि युवक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई थी. जिसके बाद उसे इस स्थान पर लाकर फेंक दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, इस अज्ञात शव को स्थानीय लोगों ने देखा, जिसके बाद इसकी सूचना लोगों ने टेल्को थाना पुलिस को दी. पुलिस को घटनास्थल से किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है.
Jamshedpur News: टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने ये कहा
बता दें, अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. युवक की पहचान जानने के लिए टेल्को थाना पुलिस लगी हुई है. टेल्को थाना अपने आसपास के थाने से इस मामले को लेकर संपर्क साध रही है. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. मामले को लेकर टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा, ‘इस मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. आशंका है कि वारदात कहीं और अंजाम दिया गया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. युवक कहां का रहने वाला है, इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.’
Highlights

