पश्चिम चम्पारण में मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा: करोड़ों की विकास योजनाओं की मिलेगी सौगात
बेतिया : माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी समृद्धि यात्रा के अंतर्गत पश्चिम चम्पारण जिले को विकास की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के कर-कमलों द्वारा जिले में ₹153 करोड़ की लागत से 125 योजनाओं का शिलान्यास तथा ₹29 करोड़ की लागत से 36 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।
योजनाओं की करेंगे समीक्षा,किसान मेला सह-यांत्रिकीकरण प्रदर्शनी का होगा उद्घाटन
कार्यक्रम के दौरान जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी। साथ ही किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से किसान मेला-सह-यांत्रिकीकरण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आद्योगिक क्षेत्र कुमारबाग का स्थलीय निरीक्षण भी किया जायेगा।
मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री और विशिष्ट अतिथि रहेंगे उपस्थित
इस गरिमामय अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी एवं उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में माननीय सांसद, बिहार विधान मंडल के माननीय सदस्यगण तथा जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रहेगी।
यात्रा को लेकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
जिला पदाधिकारी श्री तरनजोत सिंह ने बताया कि समृद्धि यात्रा को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद किया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु यातायात, स्वास्थ्य, विधि-व्यवस्था एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है।
यात्रा के द्वारा सुशासन से समृद्धि की परिकल्पना होगी साकार
उन्होंने बताया कि यह आयोजन मुख्यमंत्री की “सुशासन से समृद्धि” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे पश्चिम चम्पारण के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।
ज्ञातव्य हो कि माननीय मुख्यमंत्री का 11.30 बजे सुबह कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र, प्रखंड-चनपटिया में नव निर्मित हेलीपैड पर आगमन होगा जहाँ वे औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण एवं विभिन्न प्लांटों का निरीक्षण करेंगे। वहीं 12.15 बजे रमना मैदान, बेतिया में नव निर्मित हेलीपैड पर आगमन एवं कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर प्रगति यात्रा की घोषणाओं के प्रगति का प्रस्तुतीकरण देखेंगे एवं योजनाओं का शिलान्यास / उद्घाटन एवं कृषि मेला का उद्घाटन करेंगे। रमना मैदान, बेतिया में ही जिला स्तरीय समीक्षा बैठक तथा जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।
ये भी पढ़े : मुजफ्फपुर में महिला समेत 4 शव मिलने से मची सनसनी,परिजनों ने अपहरण का लगा आरोप,जांच में जुटी पुलिस
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights

