Dhanbad News: धनबाद हीरापुर जेसी मल्लिक निवासी रेलकर्मी बीरबल रजक हत्याकांड का धनबाद पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. रेलकर्मी बीरबल की हत्या उसके पुत्री ने ही अपने प्रेमिका फरदीन खान और भाई रोहित कुमार के साथ मिलकर हत्या किया था. बता दे कि जनवरी की रात बीरबल को पहले शराब पिलाया और पंपू तालाब के समीप मफलर से गला दबाकर हत्या कर दिया. वहीं साक्ष्य छिपाने को लिए मृतक को पंपू तालाब में फेंक दिया. सूचना पर 5 जनवरी को पुलिस ने शव को बरामद किया था.
Dhanbad News: धनबाद सिटी एसपी ने दी ये जानकारी
धनबाद सिटी एसपी ने पीसी कर बताया कि हत्या के आरोप में मृतक बीरबल की पुत्री ऋतू कुमारी पुत्र रोहित कुमार और प्रेमी फरदीन खान ने मिलकर हत्या को घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने शराब की बोतल बाईक, मफलर को बरामद कर लिया है. मृतक के द्वारा पुत्री के प्रेम संबंधों को लेकर शराब के नशे में अक्सर घर पर लड़ाई झगड़ा किया जाता था. जिसके वजह से ही पुत्री ने पूरी प्लानिंग के साथ अपने प्रेमी फरदीन और भाई रोहित के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया.
Dhanbad News: नंबर प्लेट पर ‘यादव’ लिखी स्कार्पियो हुई वायरल, धनबाद पुलिस ने किया जब्त
Highlights

