कटिहार रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की खुली पोल, ओवरब्रिज के पास आईआरसीटीसी कर्मी से लूट और मारपीट
कटिहार : रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ओवरब्रिज के पास आईआरसीटीसी के एक कर्मचारी के साथ लूट और बेरहमी से मारपीट की घटना सामने आई है।
IRCTC कर्मी से मारपीट और लूट की घटना
पीड़ित की पहचान अनिल सिंह के रूप में हुई है,जिन्होंने रेल थाना कटिहार में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना 12 जनवरी की रात की है। अनिल सिंह मनिहारी से ऑटो से शहीद चौक पहुंचे थे और वहां से पैदल प्लेटफॉर्म नंबर एक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मोबाइल छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की और पर्स, मोबाइल व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। पर्स में करीब 1500 रुपये नकद थे,जबकि मोबाइल की कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई जा रही है।
समाजसेवी और नेताओं के हस्तक्षेप पर रेलथाना में मामला दर्ज
घायल हालत में जब पीड़ित रेल थाना पहुंचे तो तत्काल कार्रवाई नहीं हुई। बाद में समाजसेवी और नेताओं के हस्तक्षेप पर दोबारा आवेदन दिया गया। गौरतलब है कि इसी स्थान पर पहले भी एक युवक की जान जा चुकी है फिर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights

