JAC ने साल 2026 में होने वाले 10वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दी है. एडमिट कार्ड को JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर अपलोड किया गया है. महर इसमें खास बात ये हैं कि छात्र अपने एडमिट कार्ड को खुद से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने का अधिकार केवल स्कूलों व कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को दी गई है. साथ ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने यह भी साफ कर दिया है कि सभी छात्र अपने एडमिट कार्ड को अपने स्कूल या कॉलेज से प्राप्त करें.
वहीं झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सभी स्कूलों व कॉलेजों को भी यह निर्देश दिया है कि सभी शिक्षण संस्थान समय रहते एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर ले. साथ ही छात्रों में इसे बांट दें. ताकि बच्चे बिना किसी परेशानी के परीक्षा में उपस्थित हो सके.
JAC ने किया परीक्षा पैटर्न में बदलाव
वहीं बात करें परीक्षा पैटर्न की तो, इस वर्ष होने वाली परीक्षा को लेकर JAC ने अपने प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका में अहम बदलाव भी किए गए हैं. इस बार सभी परीक्षा उत्तर पुस्तिका के माध्यम से ली जाएगी. वहीं सभी छात्रों को परीक्षा के दौरान इस बार अलग से OMR शीट नहीं दी जाएगी. सभी छात्रों को बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर भी उत्तर पुस्तिका में ही लिखने होंगे.
Violence in Bangladesh: एक और हिंदू युवक की मौत, कार से कुचलकर की निर्मम हत्या
3 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
इस साल होने वाली JAC 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 फरवरी से 17 फरवरी 2026 तक होगी. परीक्षा का समय सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित किया गया है. वहीं सभी छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, प्रैक्टिकल और वाइवा की परीक्षा 24 फरवरी से ली जाएगी. जो 24 फरवरी से 7 मार्च 2026 तक चलेगी.
अंकों का वितरण इस प्रकार होगा
- 30 प्रतिशत अंक–बहुविकल्पीय प्रश्न.
- 50 प्रतिशत अंक–लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न.
- 20 प्रतिशत अंक–आंतरिक मूल्यांकन.
प्रधानाचार्य ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए प्रधानाचार्य को JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Download Admit Card Secondary Exam 2026’ लिंक पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद सामने खुले पोर्टल में 10वीं परीक्षा के लिंक पर लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद उन्हें सामने एडमिट कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट निकालकर छात्रों में वितरित किया जाएगा. वहीं JAC ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे समय पर एडमिट कार्ड प्राप्त कर परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक जांच लें.
Highlights

