Ranchi Crime News: रांची के पिस्का मोड़ तेल मिल गली में प्लॉट विवाद को लेकर दो गुटों में फायरिंग हुई। तीन लोग घायल, चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कार बरामद।
Ranchi Crime News रांची: रांची के पिस्का मोड़ स्थित तेल मिल गली में शनिवार रात करीब 10:15 बजे दो गुटों के बीच हिंसक भिड़ंत हो गई। विवाद के दौरान अचानक फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
Ranchi Crime News: प्लॉट बिक्री के पैसों को लेकर हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, प्लॉट बिक्री के बाद पैसों के बंटवारे को लेकर दोनों गुटों में लंबे समय से तनाव चल रहा था। इसी विवाद के चलते एक गुट से विकास सिंह और उसका भाई आकाश सिंह उर्फ मोगली, जबकि दूसरे गुट से रवि यादव मौके पर पहुंचे थे। बहस के बाद अचानक गोलियां चलने लगीं। विकास सिंह को तीन गोलियां लगीं, जिनमें दो छाती में और एक हाथ में लगी है। आकाश सिंह को हाथ में गोली लगी, जबकि रवि यादव को आंख के पास गोली लगने की सूचना है।
Key Highlights
पिस्का मोड़ तेल मिल गली में देर रात फायरिंग की घटना
प्लॉट बिक्री के पैसों को लेकर दो गुटों में भिड़ंत
तीन लोग गोली लगने से घायल, दो की हालत गंभीर
घटनास्थल से 10 खोखे बरामद
चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कार जब्त
Ranchi Crime News: घायलों का इलाज और घटनास्थल से मिले सबूत
घटना के बाद विकास और आकाश को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं रवि यादव का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से 10 खोखे बरामद किए हैं, जिससे फायरिंग की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा रहा है।
Ranchi Crime News: भाग रहे चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
फायरिंग के बाद शहर से भाग रहे चार अपराधियों को पुलिस ने रिंग रोड इलाके में पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से हथियार बरामद किए गए हैं और घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके बयान के आधार पर देर रात कई स्थानों पर छापेमारी भी की गई।
Highlights

