PGT Teacher Recruitment: पीजीटी शिक्षक भर्ती 2023 में Recruitment प्रक्रिया ठप, द्वितीय डीवी लिस्ट अब तक लंबित, अभ्यर्थियों में बढ़ा असंतोष

PGT Teacher Recruitment :पीजीटी शिक्षक भर्ती 2023 में द्वितीय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिस्ट जारी नहीं होने से प्रक्रिया अधर में, अभ्यर्थी दो वर्षों से इंतजार में।


PGT Teacher Recruitment रांची: स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक पीजीटी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की भर्ती प्रक्रिया दो वर्ष बीत जाने के बावजूद अब तक पूरी नहीं हो सकी है। कुल 3120 पदों के विरुद्ध लगभग 2500 अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति मिल पाई है, जबकि शेष पदों के लिए द्वितीय चरण का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होना अभी बाकी है। इस चरण की डीवी लिस्ट जारी नहीं होने से अभ्यर्थियों में निराशा और असंतोष लगातार बढ़ रहा है।

PGT Teacher Recruitment : द्वितीय चरण का डीवी अब तक जारी नहीं

भर्ती प्रक्रिया के तहत शेष रिक्त पदों पर चयन के लिए द्वितीय चरण का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाना है। इसके लिए आयोग की ओर से लिस्ट जारी होनी थी, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि लंबे समय से वे डीवी लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आयोग की ओर से लगातार चुप्पी बनी हुई है।


Key Highlights

• पीजीटी शिक्षक भर्ती 2023 की प्रक्रिया दो वर्ष बाद भी अधूरी

• 3120 में से लगभग 2500 पदों पर ही हो सकी नियुक्ति

• द्वितीय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिस्ट अब तक जारी नहीं

• अभ्यर्थियों को आयोग से मिला था दो माह में लिस्ट जारी करने का आश्वासन

• देरी से अभ्यर्थियों के करियर और भविष्य की योजनाएं प्रभावित


PGT Teacher Recruitment : आश्वासन के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

अभ्यर्थियों के अनुसार वे लगभग दो माह पूर्व झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय पहुंचे थे और लिखित आवेदन सौंपा था। उस समय उन्हें यह आश्वासन दिया गया था कि दो माह के भीतर द्वितीय डीवी लिस्ट जारी कर दी जाएगी। तय समय बीत जाने के बावजूद न तो लिस्ट जारी हुई और न ही कोई स्पष्टीकरण सामने आया, जिससे अभ्यर्थियों में रोष बढ़ता जा रहा है।

PGT Teacher Recruitment : भविष्य की योजनाओं पर पड़ा असर

अभ्यर्थियों का कहना है कि पहले परिणाम जारी हुए दो वर्ष से अधिक समय हो चुका है, लेकिन इसके बाद भर्ती प्रक्रिया ठहर सी गई है। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि 2023 में शुरू हुई इस प्रक्रिया की धीमी गति ने उनके करियर और भविष्य की योजनाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है। शनिवार को दर्जनों अभ्यर्थी फिर से आयोग कार्यालय पहुंचे और दोबारा आवेदन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img