NEET छात्रा की हत्या मामले के समर्थन में उतरे पटना के हॉस्टल संचालक, न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च
पटना : शंभू गर्ल्स हॉस्टल में जिस प्रकार से जहानाबाद की छात्रा गायत्री के साथ कुकरित किया गया उसके बाद से पूरी तरह से बिहार में सियासी पारा हाई है।
गायत्री के समर्थन में उतरे हॉस्टल संचालक
लगातार सांसद पप्पू यादव हॉस्टल के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं लेकिन गायत्री को न्याय दिलाने के लिए हॉस्टल एसोसिएशन भी अब एक हो गया है। कई ऐसे हॉस्टल मालिक हैं जिन्होंने गायत्री को न्याय दिलाने के लिए पटना में कैंडल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च कर जताया विरोध, पीड़िता के लिये की न्याय की अपील
हॉस्टल संचालको का कहना था कि गायत्री को न्याय मिलना चाहिए इसमें जो भी दोषी है चाहे वह हॉस्टल संचालक हो चाहे वह लैंडलॉर्ड हो या उनके घर वाले हो जो भी दोषी है। उसके ऊपर कार्रवाई होना चाहिए क्योंकि हम लोग छात्रों को या फिर यूं कह लें जो हॉस्टल में रहते हैं। उसके लिए एक अच्छा वातावरण उपलब्ध करवाते हैं इसीलिए हमलोग चाहते हैं हॉस्टल की जो छवि धूमिल हो रही है। उसको बचाया जाए और कहीं ना कहीं जो इसमें दोषी है उसके उपर कार्रवाई होना चाहिए। आज गायत्री को श्रद्धांजलि देने के लिए हम लोग सड़क पर उतरे हैं और सरकार से मांग है जो भी इसमें दोषी है उन्हें फांसी मिलना चाहिए।
अंशु झा की रिपोर्ट
Highlights


