विधानसभा चुनाव में बेहतर चुनाव प्रबंधन और शांतिपूर्ण समापन पर मिलेगा सम्मान, माननीय राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
पूर्वी चंपारण : पूर्वी चंपारण को लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा जो की काफी गौरव का विषय है। जिले को लगातार दूसरी बार चुनाव प्रबंधन में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद,अब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भी उत्कृष्ट चुनाव प्रबंधन के लिए पूर्वी चंपारण का चयन किया गया है। यह पुरस्कार माननीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को प्रदान किया जाएगा।
बेहतर चुनाव प्रबंधन को लेकर जिले को दूसरी बार मिलेगा सम्मान
यह सम्मान चुनावों के संचालन में बेहतर प्रबंधन,आईटी पहल,सुरक्षा प्रबंधन और चुनाव प्रबंधन में नवाचारों के लिए दिया जा रहा है। बीते वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान बेहतर चुनाव प्रबंधन के लिए देश के सभी जिलों में से पूर्वी चंपारण को चुना गया था। जहां डीएम सौरभ जोरलवा को राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिला था और अब 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देते हुए पुनः यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर किया जायेगा सम्मानित
भारतीय चुनावों की भव्यता, चुनाव सुधार, तकनीकी प्रगति और चुनाव प्रबंधन में नवीन प्रयोगों को प्रदर्शित करने वाला यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदान किया जाता है। इसको लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि यह सम्मान किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि पूरे जिले का सम्मान है और इस चुनाव में जिन जिन लोगों का सहयोग रहा उन सब का सम्मान है।
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights


